श्रीनगर: केंद्र सरकार के जीएसटी कानून का का विरोध करना व्यापारिओं को महँगा पड़ गया। यहाँ केंद्र सरकार के वस्तु सेवा कर (जीएसटी) का विरोध कर रहे व्यापारिओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यहाँ व्यापारी जीएसटी पर चर्चा के लिए बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र का विरोध कर रहे थे।
बतादें कि पुलिस ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में वस्तु एवं सेवा कर का विरोध कर रहे व्यापारियों को विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में ले लिया। यह व्यापारी जीएसटी के विरोध को लेकर विधानसभा का घेराव करने वाले थे। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।
यहाँ विधानसभा में जीएसटी के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सदन के चार दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर जम्मू के व्यापारी वर्ग इसका विरोध कर रहे हैं। यहाँ विधानसभा का सत्र जीएसटी को राज्य में लागू करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए ही बुलाया गया है।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार का जीएसटी कानून जम्मू कश्मीर में ही अभी लागू नहीं हुआ है। बाकी सभी राज्यों में इसे प्रभावी तरीके से लागू किया जा चुका है। राज्य में जीएसटी को लागू करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज से विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसका यह व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा था।