रांची: सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने कहा कि डॉग ट्रेनिंग स्कूल में एक अगस्त से सीआरपीएफ के 80 और झारखंड पुलिस के 50 श्वानों को ट्रेनिंग दी जायेगी। आने वाले दिनों में यहां श्वान दस्ता का प्रजनन केंद्र भी शुरू किया जायेगा। इसमें स्नीफर और ट्रेकर डॉग को विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी। पूरे देश में इसकी मांग ज्यादा है। सिंह मंगलवार को धुर्वा स्थित सीआइएसएफ मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के स्वान दस्ते को खास तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। कुछ स्वानों को अंग्रेजी में प्रशिक्षित किए जाने का पाठ्यक्रम भी है, ताकि ये नयी चुनौतियों से निपटने में कारगर हों।
उन्होंने कहा कि ग्रीन सीआइएसएफ अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत 10 लाख पेड़ लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां केंद्रीय ट्रेनिंग कॉलेज खोला जायेगा। जमीन के लिए एचइसी सीएमडी राजी हो गये हैं। उन्होंने कहा कि कोल सेक्टर में ड्रोन कैमरे और जीपीएस से निगरानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मंदिरों की निगरानी का जिम्मा भी अब सीआइएसएफ को दिया गया है। सीआइएसएफ के पास कई प्रशिक्षित स्वान हैं, जो दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो सहित महत्वपूर्ण जांच एजेंसियों, परमाणु केंद्रों पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार बल सीआइएसएफ में मौजूद हंै। उन्होंने कहा कि सीआइएसएफ सबसे अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करती है।