गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र के झिकीरीमा डोंगा पहाड़ से पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर कुंवर गोप को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि 28 जुलाई को संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि झिकिरिमा के डोंगा पहाड़ में पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर अपने दस्ते के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूलने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामार दल का गठन किया और झिकिरिमा पहुंच कर डोंगा पहाड़ की घेराबंदी कर दी।
पुलिस को देख कर उग्रवादी संगठन के सदस्य भागने लगे। जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी सिक्सर रिवाल्वर और उसमें लगी दो जिंदा कारतूस बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कुंवर गोप बताया और अपनी पहचान पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर के रूप में कराई। कुंवर गोप के विरुद्ध पालकोट थाना में पांच मामले दर्ज हैं। जिसमे बनईगढ़ में सुमित केसरी के पुल निर्माण में लगे जेसीबी एवं ट्रैक्टर को जलाना व दहशत फैलाना कर रंगदारी मांगना, पालकोट थाना में बीड़ी पत्ता ठेकेदार से रंगदारी मांगना, सुमित केसरी के द्वारा पुल निर्माण में लगे जेसीबी को लेवी नहीं देने के कारण दोबारा जलाना, पालकोट थाना में डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम आदि के मामले शामिल हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र रजक, एएसआई प्रमोद कुमार, चिंतामणि महतो सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।