हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में दलित छात्रों के लिए एक यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस यूनिवर्सिटी को साल 2018 से शुरु किया जा सकता है।

इस यूनिवर्सिटी को सरकार की नीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसमें कमजोर वर्ग के दलित छात्रों को एलकेजी से लेकर पीजी लेवल तक बिना किसी फीस के शिक्षा प्रदान की जाएगी। ये देश के दलितों के लिए अपनी तरह का पहली यूनिवर्सिटी होगी।

सरकार के हाथ में यह प्रस्ताव तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शैक्षिक संस्थान (TSWREIS) की ओर से आया है।

टीएसआरआरईईएस के सेकेटरीडॉ. आर एस प्रवीण कुमार ने कहा है कि दलित छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी बनाने के मुद्दे पर हमने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर के साथ हाल ही में चर्चा की। उन्हें यह प्रस्ताव काफी पसंद आया और उन्होने इसकी सराहना भी की है।

अब इस प्रस्ताव की रुपरेखा तैयार की जा रही है और अगर योजना के मुताबिक सब कुछ ठीक चलता है तो 2018-19 के शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी शुरु होने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version