रांची: लोअर बाजार पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. इकबाल उर्फ घघा, मो. फरदीन उर्फ जिम्मी, मो. सैफहुल्ला उर्फ सैफ, मो. मुज्जमील और पंकज कुमार जयसवाल शामिल हैं। उनके पास से दो देशी पिस्टल, नौ गोलियां, एक नकली पिस्टल, सात मोबाइल और छह हजार 590 रुपये बरामद किया गया है। सिटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
बंद कमरे हो रहा था हथियार का सौदा, पहुंची पुलिस
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेन रोड से सटे काली मंदिर रोड के पास एक कमरे में हथियार का सौदा होनेवाला है। इसके बाद डीएसपी सिटी शंभू कुमार सिंह और लोअर बाजार थानेदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने चर्च रोड स्थित विक्रांत चौक के समीप स्थित मनी लाल जयसवाल के कमरे में छापेमारी की। इस दौरान पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार मो. इकबाल उर्फ घघा को पूर्व में भी छह बार जेल भेजा गया है। घघा पर लोअर बाजार में तीन, लालपुर में एक मामला पूर्व में दर्ज है। जबकि पंकज पर चुटिया और मो.फरदीन उर्फ जिम्मी एनडीपीएस एक्ट में लोअर बाजार से जेल जा चुका है। मो.फरदीन और मो. इकबाल के पास से पिस्टल मिली है।
मां के इलाज के लिए सउदी से रांची पहुंचा था आरोपी
पूछताछ में मो. सैफहुल्ला उर्फ सैफ ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां को हार्ट का प्रॉब्लम था। पेसमेकर लगा हुआ है। मां का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है। हाल ही में वह सउदी अरब से लौटा था। सड़क पर भीड़ देख वह रुक गया था, जहां पुलिस ने उसे अपराधी समझ गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी ने बताया कि अभी जांच की जा रहा है। सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। छापेमारी टीम में थानेदार सुमन सिन्हा, अनिल गुप्ता, एनुल हक खान, राजबल्लभ राय, आशिष करकेट्टा, प्रमोद कुमार निरंजन कुमार सिंह, जयराम यादव शामिल थे।