गढ़वा: नगर परिषद के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नदी में कर रहे शौच को लेकर मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने नदी में शौच कर रहे नागरिकों को माला पहनाया गया और गुलदस्ता देकर गांधीगिरी के माध्यम से उन्हें नदी में अर्थात खुले में शौच करने से मना किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पदाधिकारियों ने हिदायत देते हुए कल से नदी में शौच नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी कहा कि शौच करते पकड़े जाने पर पांच सौ रूपये जुमार्ना लगाया जायेगा। इस अवसर पर बोलते हुए नप के पदाधिकारियों ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निदेर्शानुसार सभी सभी नदी के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। नप के सभी बीस वार्ड को खुले में शौच मुक्त बनाना है।
31 जुलाई तक मात्र पांच दिनों में गढ़वा नगर परिषद को ओडीएफ करना है। नप के पदाधिकारियों ने बताया कि हद तो तब हो गयी दानरो नदी छठ घाट के सामने तेतरी देवी नामक एक महिला का मकान मिनी बाइपास रोड में जिसमें लगभग 20 लोग भाड़े के मकान में रहते हैं। उनके मकान में केवल रूम है। उनके मकान में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की। सारे लोग नदी में शौच करते हैं और पुरानी बाजार में अवस्थित चापानल पर नहाते हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि नगर परिशद के द्वारा नियमित प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग नदी में शौच कर रहे हैं।
मिनी बस स्टैंड, टाउन हॉल का मैदान, बस स्टैंड, वार्ड तीन में अनुसूचित जाति छात्रावास के बगल में, वार्ड 14 में रामबांध तालाब के बगल में थाना के सामने, पार्क के बाहर, ऐसे सभी जगहों पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है। जिनके घरों में शौचालय नहीं है वे उन शौचालयों को उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर पिंकी केशरी ने बताया कि तीन हजार 356 घरों को शौचालय मिला है वे उनका प्रयोग करें। पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को शौचालय का पैसा मिला है वे 31 जुलाई तक शौचालय बना लें अन्यथा उनपर कार्रवाई की जायेगी। बहुत से ऐसे लोग भी पकड़ में आए जिनके घरों में शौचालय है लेकिन आदतन वे नदी में शौच करने आते हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार से नगर परिषद के द्वारा चार-चार लोगों की टीम सुबह चार बजे भोर से इस अभियान में लगेगी। और खुले में शौच करने वालों पर रोक लगायेगी। इस अवसर पर नगर परिषद के सीटी मैनेजर नजिबुल्लाह अंससारी, दारोगा कृषणा गौड़, राजकुमार राम, उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नप पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नदी में शौच करने वालों पर रोक लगायी।