प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय इजरायल के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री हाल ही में अमेरिका, नीदरलैंड, पुर्तगाल की यात्रा पर थे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम के विदेशों दौरों पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से भारत को अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि यह केवल समय ही बताएगा कि प्रधानमंत्री की मौजूदा इजरायल यात्रा से देश को क्या लाभ होगा।

कांग्रेस की टिप्पणी ऐसे समय आई जब प्रधानमंत्री तीन दिन की इजरायल यात्रा पर रवाना हुए। यह भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली इजरायल यात्रा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अभी तक के कार्यकाल में 64 विदेशी यात्राएं की हैं। ये सभी यात्राएं देश के लिए ठोस लाभ सुनिश्चित करने की जगह केवल टीवी शो के जरिए घरेलू भारतीय दर्शकों तक ही केंद्रित रही हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, यह केवल समय ही बताएगा कि 65वीं यात्रा से भारत को किस तरह का लाभ होगा, पीएम की विदेश यात्राओं का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो भारत को पिछली यात्राओं से थोड़ा सा भी फायदा नहीं हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version