गढ़वा: पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टीपीसी टू उग्रवादी के सक्रिय सक्रीय सदस्य प्रदीप यादव उर्फ परदेशी यादव को रंका थाना क्षेत्र के मानपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं टीपीसी के चार परचे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं वह छह माह जेल भी काट चुका है। गिरफ्तार उग्रवादी टीपीसी टू के कमांडर महेंद्र खरवार एवं एरिया कमांडर रौशन साहू के लिए काम करता था।
इस संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसों गांव का रहनेवाला है। जिसके पिता का नाम रामवृक्ष यादव है। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार परदेशी यादव के अतिरिक्त टीपीसी टू के प्रमुख महेंद्र खरवार एवं रौशन साहू रंका किसी से लेवी लेने रंका आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने एएसपी अभियान सदन कुमार के नेतृत्व में रंका एसडीपीओ व रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर गुप्त छापेमारी की गई। जिसमें प्रदीप यादव धर दबोचा गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी वर्ष 2016 में टीपीसी के संपर्क में आया वह रमकंडा थाना क्षेत्र के दर्ज एक मामले में छह माह का जेल भी काट चुका है। इसके बाद पुन: उसपर दो मामले दर्ज हुए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीपीसी टू के दस्ते के बारे में कई अहम जानकारियां दी है। उन्होंने बताया कि टीपीसी टू के कमांडर महेंद्र पर अबतक 42 मामले दर्ज हैं जबकि एरिया कमांडर रौशन पर अबतक 23 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार उग्रवादी प्रदीप यादव उन्हीं के लिए लेवी वसूलने सहित कई प्रकार के सूचना आदान प्रदान करने का काम किया करता था। प्रेस वार्ता में एसपी के अतिरिक्त एसएसपी सनद कुमार, रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।