पटना : भ्रष्टाचार की मार झेल रहे राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने उप मुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पार्टी विधानमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू ने साफ सब्दों में काहा कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी इस्तीफा नहीं मांगा है।
महागठबंध मे फूट के मसले के लिए लालू से साफ तौर मीडिया को जिम्मेजदार बताया और इसकी गेंद बिहार के सीएम और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के पाले में डाल दिया। लालू ने कहा कि हमारी ओर से महगठबंध टूटने का कोई सवाल नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार क्या फैसला लेंगे इसकी जानकारी वहीं देंगे।
लालू ने कहा कि हम चाहते हैं कि महागठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करें, उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ही हैं और आगे भी रहेंगे। लालू ने कहा नीतीश महागठबंधन के नेता हैं इसी लिए हमने उन्हें सीएम बनाया है।
तो वहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी नीतीश पर डोरे डालने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि लालू से जब नीतीश से बोलचाल बंद होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो रोज नीतीश से बात करता हूं। बेटे तेजस्वी को सफाई देने के सवाल पर लालू ने कहा कि इस संबंध मुझे और तेजस्वी को जहां बोलना होगा वहां बोलेंगे।