पटना: बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन पर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों बिहार में महागठबंधन जुटाने की संभावनाओं में लगे हुए हैं। लालू ने नीतीश के रुख को भांपते हुए उनके बाद के प्लान ‘बी’ पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
लालू इन दिनों दलितों को एक कर मोदी सरकार के खिलाफ महागठबंधन बनाने पर भरसक काम कर रहे हैं। इसके लिए लालू बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो और दलित नेता मायावती और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी को एक राजनीतिक मंच पर लाने के विकल्प पर काम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक लालू यादव बिहार में दलित राजनीति को दोबारा उभारने पर जोरों से लगे हुए हैं। यह फैसला वह गठबंधन साथी जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रुख को देखते हुए तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि लालू और उनके परिवार के सदस्यों के कथित तौर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हाल में सीबीआइ और आइटी ने छापे मारे हैं। यह अटकलें इसलिए तेज हो गयी हैं क्योंकि आशंका जतायी जा रही है कि नीतीश तेजस्वी मामले के गतिरोध के चलते आरजेडी से अपने संबंधों को तोड़ने का विचार कर सकते हैं। इसके साथ नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला लिया था तभी से दोनों दलों के बीच की दूरियां बढ़ी हैं।
मालूम हो कि बीते सोमवार को मनी लांड्रिंग केस में सांसद बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार पर इडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका फार्म हाउस सीज करने पर फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इडी ने दोनों के दिल्ली स्थित फार्म हाउस को सीज करने का फैसला लिया है। इस समय मीसा-शैलेश पर फर्जी कंपनियों के सहारे कम से कम 8000 करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है।
मनी लांड्रिंग केस में इडी ने दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी जैसे इलाकों के फार्म हाउसों में छापे भी मारे थे। अकेले सैनिक फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ मानी जाती है और यह 2.8 एकड़ में फैला हुआ है। इस मामले में शैलेश से कई घंटों की पूछताछ पहले ही हो चुकी है, तो मीसा को भी इडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है। मीसा से मिशैल प्रिंटर और पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में उनकी भूमिका और एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये सीए से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ हुई थी। इडी ने 8 जुलाई को उनके दिल्ली फार्म हाउस और इस मामले से संबंधी कंपनियों के यहां तलाशी ली थी।