पटना: आरजेडी विधायक दल की बैठक ख़त्म हो चुकी है। विधायल दल की बैठक में आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की उपस्थित में बड़ा फैसला लिया गया की तेजस्वी यादव राज्य में डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा नहीं देंगे, साथ ही बैठ में बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ उग्र होकर सामना करने की रणनीति बनायी गयी।
महागठबंधन में मची कलह और लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी और सीबीआई के कसते शिकंजे के बीच आज लालू यादव की अध्यक्ष्यता में आरजेडी विधयाक दल की बैठक हुई। बैठक में आरजेडी के सभी विधायक मौजूद रहे, जहाँ लालू के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज किये गये केस को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही आरजेडी प्रमुख लालू यादव के कहा कि यह उनके परिवार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है।
इसके लिए उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया, उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर हमारे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। साथ ही बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पार्टी बीजेपी और आरएसएस की साजिशों के खिलाफ लडाई लडेगी। बैठक के बाद आरजेडी नेता सिद्दीकी ने कहा कि बैठक में फैसला हुआ है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। डिप्टी सीएम के इस्तीफा देने का कोई औचित्त्त ही नही बनता है। साथ ही सिद्दीकी ने यह भी बताया कि सीबीआई रेड के बाद नीतीश ने फोन पर लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की थी।
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में केस दर्ज किया हुआ है। सीबीआई द्वारा केस दर्ज किये जाने के बाद से विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे जोर शोर से कर रहा है, विपक्ष की मांग के चलते सीएम नीतीश कुमार पर चौतरफा दबाव बना हुआ है।