महुदा: भाटडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया 2 पंचायत के तेतुलिया बस्ती में शुक्रवार को दलित टोला के लोगों को पानी नहीं लेने देने के विरोध हुए दो पक्षों में हुए तनाव को देखते हुए शनिवार को बाघमारा विधायक ढुलु महतो एवं अनुमंडल दण्डाधिकारी राकेश कुमार तेतुलिया पहुंचे। वहां ग्रामीणो से स्थिती का जायजा लिया एवं दलित परिवार के महिलाओ से पुछताछ किया। महिलाओ ने बताया कि जब हमलोग पानी लेने आते है तो सहदेव महतो एवं उनके परिवार के बहुत से महिलाएं डीप बोरिंग के नल को छुने नहीं देते है। अगर भुल वश छु लिया तो बहुत गाली गलोज करते है। इस पर अनुमंडल दण्डाधिकारी राकेश कुमार ने महिलाओ को समझाते हुए कहा कि डीप बोरींग किसी का अपना निजि नहीं है। यह सरकार की और से दिया गया है। इसमें सभी का अधिकार हैं।
अगर कोई महिलाएं या पुरूष आपलोगों को पानी नहीं लेते देता है तो हमें अवगत कराये। हम उसे जांच कर कारवाई करेंगे। बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने सहदेव महतो को बुलाकर बिच सभा में डाट फटकार किया और उसे कहा कि ये सार्वजनिक डीप बोरिंग है सभी पानी लेंगे। मना करने पर जेल जाना पड़ेगा। फिर कभी बेल नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणो के समक्ष डीप बोरिंग का देखरेख करने एवं संचालन करने हेतु एक कमिटि का गठन किया गया जिसमें मुख्य रुप से दलित परिवारो से संजय तुरी, बासु तुरी,सिन्दु तुरी, मुखिया आदर कुमार मिश्रा एवं पंसस हराधन गयाली को रखा गया एवं कमिटि को पम्प हाउस का चाभी सौपा गया और मुखिया आदर कुमार मिश्रा को कहा कि एक स्टेबलाइजर की व्यवस्था कर दे जिससे मोटर पम्प जले नहीं।
आगे विधायक ढुलु महतो ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या हो उसे आपस में मिलकर खत्म करे इसे राजनितिक रंग न दे। अनुमण्डल दण्डाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभा में समझौता होने के पश्चात अगर फिर कभी किसी व्यक्ति द्वारा ऐसी समस्या पैदा किया जाता है तो उसे जेल भेजा जायेगा। मौके पर प्रखण्ड जेएसएस परशुराम सिंह, महुदा पुलिस निरिक्षक नेहना तोपनो, थाना प्रभारी हरिकिशोर मंडल, ओपी प्रभारी अमरेश सोलन्की, मुखिया आदर कुमार मिश्रा, पुर्व मुखिया शिशिर, भाजपा महुदा मंडल के अध्यक्ष धनेश्वर, सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।