कोलंबो: भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों के सीरीज के तहत पहला मैच बुधवार 26 जुलाई से गॉल में खेला जाना है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को टीम का अस्थायी बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। बता दें कि श्रीलंका की टीम 2014 से बिना किसी स्थायी बल्लेबाजी कोच के ही खेल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के अस्थायी बल्लेबाजी कोच बने हसन तिलकरत्ने कम से कम टीम के साथ भारत सीरीज तक जुड़े रहेंगे। इसके बाद टीम के नए कोच पर फैसला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस में श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजर असंका गुरुसिंहा के हवाले से बताया जा रहा है कि हसन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से हमारे साथ थे, लेकिन अब वह सभी टेस्ट मैचों के लिए टीम के बल्लेबाजी कोच रहेंगे।
गुरुसिंहा के अनुसार भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद मुख्य कोच निक पोथास के साथ इस विषय पर विशेष चर्चा करेंगे, उनके अनुभव से टीम के बल्लेबाज काफी कुछ सीख सकते हैं। जनवरी 2013 से जनवरी 2015 तक श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता में शामिल तिलकरत्ने मुख्य रूप से श्रीलंका की उन टीमों के साथ जुड़े रहे हैं, जिनसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आते हैं।
आपको बता दें कि मुख्य कोच निक पोथास ने ग्राहम फोर्ड का स्थान ग्रहण किया तो अभी हाल ही में टीम के पूर्व तेज गेदबाज चामिंडा वास को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेला जाएगा।