नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल के ऐतिहासित दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। इजरायल दौरे के तुरंत बाद पीएम मोदी हैम्बर्ग के लिए रवाना होंगे, जहां शुक्रवार से जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
लेकिन इससे पहले भारत-चीन विवाद को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत का माहौल फिलहाल सही नहीं है। आपको बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी और शी चिनफिंग की के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है।
इस सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के नेताओं की मीटिंग होगी, लेकिन क्या मोदी और चिनफिंग की मुलाकात होगी, जिसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि समय आने पर सभी जानकारी दी जाएगी।
मोदी और चिनफिंग की मुलाकात को लेकर प्रवक्ता ने कुछ साफ तो नहीं किया लेकिन उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में इतना जरूर कहा कि उम्मीद है कि भारत विवादित सीमा से अपनी सेना पीछे हटाकर हालात को तुरंत सामान्य करने की दिशा में जरूरी कदम उठा सकता है।