नई दिल्‍ली: नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में मेहमान भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच रहे महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन 78 रनों की बदौलत 251/4 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवरों में सिर्फ 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव ने भी अच्छी पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत को शुरुआती दो झटके देकर उनका ये फैसला सही लग रहा था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन सिर्फ 2 और कप्तान विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।

10वें ओवर में भारत का स्कोर 34/2 था, लेकिन इसके बाद रहाणे ने युवराज (39) के साथ 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 27वें ओवर में युवराज आउट हो गए और एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रहाणे ने फिर धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और सीरीज में लगातार तीसरी बार और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 18वीं बार 50 का स्कोर बनाया। 43वें ओवर में रहाणे आउट हुए, लेकिन यहाँ भारत का रन रेट काफी कम था।

इसके बाद धोनी का साथ देने आये केदार जाधव और दोनों ने सिर्फ 46 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर वेस्टइंडीज को निराश कर दिया। धोनी ने अपनी 78 रनों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाये। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20वें ओवर में 87 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद जेसन मोहम्मद (40) ने रोवमन पॉवेल (30) के साथ 54 रन जोड़कर टीम के लिए उम्मीदें जगाई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 17 रनों के अंदर गिरा दिए। अश्विन और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version