इंफाल: सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा आदेश देते हुए मणिपुर में हुई सैन्य मुठभेड़ों पर सीबीआई को जाँच करने का आदेश दे दिया है। एससी ने कहा कि सेना, पुलिस द्वारा किये गये एनकाउंटरों को लेकर सीबीआई की एक जाँच टीम गठित की जायेगी, जोकि राज्य में हुयी मुठभेड़ों जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट करेगीं।

मणिपुर में सेना और पुलिस सहित कई एजेंसियों द्वारा दमन कारी नीति अपनाने का कई बार आरोप सामने आये हैं ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा आदेश सुनाया है। एससी ने मणिपुर में 62 से ज्यादा एनकाउंटरों की जांच का आदेश दिया है। इस को लेकर शुक्रवार को एससी ने बड़ा आदेश दिया है।

एससी ने शुक्रवार कहा कि मणिपुर में हुयी 62 से ज्यादा फर्जी मुठभेड़ों की जाँच के लिए सीबीआई की एक टीम गठित की जायेगी, जो पूरे मामले जांच करेगी। एससी ने कहा कि सीबीआई की टीम को जल्द ही गठित कर एससी को सूचित करना होगा। साथ ही इस मामले पर 2018 तक रिपोर्ट पेश करने की बात कही है।

बतादें कि कि विगत वर्षों में मणिपुर में पुलिस, सेना और दूसरी एजेंसियों द्वारा कथित दौर पर दमनकारी नीतियाँ अपनाई गयी हैं, जिसके चलते 62 से ज्यादा फर्जी मुठभेड़ों को दिखाया गया है। इन फर्जी मुठभेड़ों पर एससी ने आज बड़ा आदेश दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version