पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बशीरहाट में हुई हिंसा और दार्जिलिंग में तनाव के लिए केंद्र सरकार पर राजनीतिक हित साधने का आरोप लगाया है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केंद्र से पूरी मदद नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री ने बशीरहाट हिंसा की न्यायिक जांच कराने की बात कही। ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो विदेशी ताकतों की मदद से राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है।

अपने विरोधियों को कुचलना चाहती है भाजपा
ममता बनर्जी ने आपसी सहमति से समस्या का समाधान निकालने की बात कहते हुए दार्जिलिंग के लोगों से अपील की है कि वे हिंसा ना करें और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आपस में बात करके समस्या का समाधान निकाला जा सकता है, यह लोकतंत्र का हिस्सा है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने विरोधियों को साजिश के तहत निशाना बना रही है। उन्होंने लालू यादव के घर पर सीबीआई द्वारा छापेमारी का भी उदाहरण दिया।

मिले हुए हैं असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रही है। ममता ने कहा कि जिन पार्टियों ने नोटबंदी और जीएसटी का विरोध किया था, केंद्र सरकार उनको अपना निशाना बना रही है। इस बीच हिंसा में लापरवाही बरतने के आरोप में 10 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है, पूर्वी 24 परगना में भाष्कर मुखर्जी को हटाकर सी सुधाकर को नया एसपी बनाया गया है। ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का ही संगठन है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version