कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में थोड़ी राहत मिली थी, जबसे भारती सिंह ने शो में एंट्री ली थी। लेकिन लगता है अभी भी कपिल की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। दरअसल, हाल ही में आई खबर के मुताबिक पिछली रात को ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड की शूटिंग से पहले कपिल की तबीयत खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

खबरों के मुताबिक कपिल के शो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए आने वाले थे। लेकिन शो की शूटिंग से पहले ही कपिल की तबीयत खराब हो गई और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जिस वजह से शो की शूटिंग कैंसल करनी पड़ी। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि कपिल को असल में हुआ क्या।

चीन के लोगों ने दिया आमिर को यह बेशकिमती तोहफा

बता दें कि पिछले महीने ही कपिल को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गई थी और तब भी उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख-अनुष्का वाले एपिसोड की शूटिंग को 2-3 दिन बाद किया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version