मुंबई: उत्तर प्रदेश एटीएस और महाराष्ट्र पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आंतकी सलीम खान को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस को 2008 से इस संदिग्ध आतंकी की तलाश कर रही थी. कुछ दिनों पहले फैजाबाद से गिरफ्तार आईएसआई के एजेंट आफताब से पूछताछ में सलीम के बारे में पता चला था. आईएसआई एजेंट आफताब ने बताया था कि सलीम उसे विदेश से निर्देश देता था और पैसे भी भेजता था. 2008 में रामपुर सीआरपीएफ कैंप में हमले में गिरफ्तार दो आतंकियों कौसर और शरीफ ने भी बताया था कि सलीम ने उनके साथ 2007 में मुजफ्फराबाद आंतकी कैंप में ट्रेनिंग ली थी. पुलिस ने सलीम को खोजने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था जिसके आधार पर उसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया. सलीम खान मूल रूप से उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में बंदीपुर गांव का रहने वाला है. एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.