रांची: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से झारखंड में हालात और इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मुख्य सचिव को दिशा-निर्देश भी दिया। कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार लाख रुपये आपदा राहत राशि उपलब्ध करायी जाये। साथ ही घायलों को अपंगता की स्थिति में 60 हजार से 2 लाख रुपये के अलावा अस्पताल खर्च के रूप में 4,300 रुपये से 12,700 रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में पशुओं पर भी आपदा का प्रभाव पड़ा है। लोगों के मकान आंशिक रूप से या पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य आपदा रिलीफ फंड से प्रावधान के अनुरूप सहायता राशि तत्काल उपलब्ध करायी जाये। इसमें विलंब नहीं किया जाये।
24 घंटे काम करें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी 24/7 कार्यस्थल पर सचेत और सक्रिय होकर काम करें। सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों से ऊपर उठ कर आपदा राहत के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था पूर्णत: बहाल रहे। चिकित्सक आपात स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही तैयार रहें।
जनता से की अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है। कहा है कि यह दुख और संघर्ष की घड़ी है। हम सबके साझे, सचेत और सक्रिय प्रयास से इस आपदा से निजात पा सकते हैं। उन्होंने अकारण मृत्यु के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।