नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामां रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ सीनियर जनरल यू मिन अंग ह्लियांग से मुलाकात के बाद कहा कि म्यामां भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का ‘अहम स्तंभ’ है। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि म्यामां के सेना प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे, जब पीएम ने बाते कही। बयान के अनुसार ह्लियांग ने प्रधानमंत्री मोदी को द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग के बारे में जानकारी दी है।
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान म्यामां के सैन्य प्रमुख ने कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने भी सात जून को हुए एक विमान हादसे में मारे गए म्यामां की सेना के जवानों और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।