यरूशलम: इस्राइल एक छोटा देश जरूर है, लेकिन अपनी सुरक्षा के मामले में किसी भी शक्किशाली देश से कम नहीं है। हालांकि मौजूद समय यहां एक धार्मिक स्थल स्थल को लेकर विवाद की स्थिती बनती दिख रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यरूशलम के पवित्र स्थल में मेटल डिटेक्टर्स लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को डर को भांपते हुए यहां की पुलिस ने धार्मिक स्थल पर 50 वर्ष से कम उम्र के मुस्लिम व्यक्तियों के आने पर रोक लगाने का विचार कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी देते हुए इस्राइली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोजेनफेल्ड ने बताया कि यरूशलम के ओल्ड सिटी में धार्मिक स्थल के आस-पास सैनिकों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीमा पुलिस की इकाइयों को सभी क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि पुलिस यह ऐतिहातन इस लिए बरत रही है कि कोई अप्रिय घटना न घटे, लेकिन इसके खिलाफ कुछ मुस्लिम नेताओं ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन करने का ऐलान किया और नमाज के लिए जा रहे अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेटल डिटेक्टर्स से होकर गुजरने से बेहतर है कि यहीं बाहर में ही नमाज पढ़ा जाए।
बता दें कि इस धार्मिक स्थल पर यहूदी और मुस्लिम दोनों की आस्था है, लिहाजा यहां दोनों धर्मों के लिए आते हैं। लेकिन मुसलमान नेताओं का आरोप है मेटल डिटेक्टर्स और सुरक्षा यंत्र लगा कर सरकार अपने नियंत्रण को और भी बढ़ाना चाहती है।