रांची: लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संविधान के अनुसार राजद को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए था। कारण बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसा नहीं कर नीतीश कुमार को शपथ दिलायी गयी। लालू ने एसआर मोम्बई केस का हवाला देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी से बात हो गयी है। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। पत्रकारों से करीब एक घंटे की बातचीत के दौरान लालू ने नीतीश और भाजपा के खिलाफ आग उगली। लालू यादव जब भी नीतीश पर निशाना साधते थे, उस दौरान छोटा भाई कह कर तंज कसना भी नहीं भूल रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटा भाई नीतीश कुमार ढोंगी है।

नीतीश ने किया शराबबंदी का ढोंग
लालू ने कहा कि नीतीश ने शराबबंदी का ढोंग किया। शराब की बिहार में होम डिलीवरी हो रही है। बिहार में आम जनता का एक भी काम नहीं हुआ है। मैंने नीतीश से कहा था कि शराब को एकाएक बंद नहीं करें। दिक्कतें आयेंगी। नीतीश ने मेरी नहीं सुनी। अब शराबबंदी से पुलिस मालामाल है।

हम सत्तालोलुप नहीं भाजपा और नीतीश ने जेल भिजवाया
लालू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार के डीएनए में दोष है। फिर भी वे मोदी के साथ चले गये। हम सत्तालोलुप नहीं हैं। मैं 20 साल से मुकदमा लड़ रहा हूं। लोअर कोर्ट ने दोषी करार दिया, इसके नीतीश कुमार ही कारण हैं। मुझे आनन-फानन में सजा दिलायी गयी थी। दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों ने हमें जनादेश दिया था। नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिल कर नीतीश कुमार ने बिहार के जनादेश का अपमान किया है।
मोदी-शाह को बिहार से खाली हाथ भेजा
लालू ने कहा कि बिहार में बीजेपी के खिलाफ हमें वोट मिला था। मोदी-शाह को खाली हाथ हमने बिहार से लौटाया था। सरकार से हटने के बाद हमारा शरीर अब हल्का हो गया। नीतीश ने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। नीतीश प्रचार करवाते थे कि वो पीएम मैटेरियल हैं। उनकी क्लीन इमेज है। जब-जब दुष्प्रचार हुआ, तो मैंने नीतीश कुमार को टीका लगाकर कहा, जाओ राज करो। 80 एमएलए ने तेजस्वी को डिप्टी सीएम के लिए चुना था। मैंने शुरू में कह दिया था कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे।

महारैली होगी
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 27 अगस्त की महारैली होगी। इसमें देशस्तर के विपक्ष के तमाम नेता शिरकत करेंगे। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव सरीखे नेता हिस्सा लेंगे। मायावती को बिहार से राज्यसभा में भेजेंगे।

लालू के बोल वचन

* मैं भोले शंकर, नीतीश कुमार तो भारी भस्मासुर निकले
*तेजस्वी ने कोई घपला नहीं किया है, ऐसा है, तो इसका प्रमाण दें। नीतीश कुमार ने भाजपा से मिल कर हम पर सीबीआइ, इडी का केस कराया है।
*मैच पहले से फिक्स था। सुशील मोदी को इसके लिए आगे किया गया।
*अमित शाह मीडिया के सुपर एडिटर, वह जो चाहते हैं वही छपता है।
*इमेज खराब करने के लिए सीबीआइ का छापा।
*नीतीश ने कहा था कि हमने इस्तीफा नहीं मांगा है। प्रेस वाले चला रहे हैं, चलाने दीजिए।
*नीतीश के कफन में छेद नहीं झोला है। यूपी का एक आइएएस आरसीपी सिन्हा ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर सब तय करते हैं।
*बेदाग बाबू नीतीश कुमार पर 302 के तहत मामला दर्ज है। पूरी कॉपी हमारे पास है। यूपी के सीएम योगी, भाजपा नेत्री उमा भारती समेत कई नेताओं पर एफआइआर दर्ज है। उनसे इस्तीफे क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं।
*तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश बीजेपी की गोद में जाना था।
*सामंतोें की गोद में चले गये हैं नीतीश। धीरे-धीरे नीतीश का एक-एक विकेट गिर जायेगा। नीतीश कुमार का यह अंतिम चांस है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version