रांची: झारखंड में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश अब आफत बन गयी है। मंगलवार को बारिश कई क्षेत्रों के लिए अमंगल साबित हुई। रांची के रातू रोड में एक आॅटो पर पेड़ गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा गढ़वा में कांडी थाना क्षेत्र के सुनपुरा में सत्येंद्र राम का छह वर्षीय पुत्र विकास कुमार पंडी नदी में बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है। उधर हजारीबाग के कटकमसांडी के बाझाटोका निवासी मनु उरांव बाझा नदी की धारा में बह गया। उसके शव की तलाश की जा रही है।
भारी बारिश के कारण दस जिलों में अलर्ट जारी किये गये हैं। पतरातू, मैथन, चांडिल, पंचेत, तेनुघाट डैम के फाटक खोले गये। झारखंड की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राजधानी के न्यू पुंदाग समेत कई जिलों के गांव-टोला टापू में तब्दील हो गये हैं। जिला मुख्यालयों से इनका संपर्क कट गया है। साथ ही सीसीएल की कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन, डिस्पैच और ओबीसी रिमूवल पूरी तरह ठप हो गया है।
इधर, भारी बारिश के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। रांची में बुधवार को कक्षा आठ तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
कथारा कोल माइंस में ज्वालामुखी विस्फोट सा नजारा
बारिश से बेरमो के कथारा कोल माइंस में मंगलवार को ज्वालामुखी विस्फोट सा दृश्य दिखा। अचानक जोर का धमाका हुआ और फिर गैस के गुब्बार निकलने लगा। यह दृश्य जलते कोयले के भंडार में अचानक अत्यधिक पानी के पहुंच जाने से दिखा। बोकारो के गरगा डैम पर दबाव बढ़ गया है। डैम से 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद गरगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। नदी के तेज बहाव से भर्रा का छोटा पुल बह गया। इधर, जारंगडीह से बोकारो थर्मल रेलवे लाइन के आऊटर सिग्नल के समीप बिजली पोल संख्या 4/15 के समीप ओवरब्रिज का काम करनेवाली कंपनी बीकेबी ने रेलवे ट्रैक के निकट से मिट्टी काट डाली। इसी वजह से कटाव हो रहा है। इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
युद्धस्तर पर राहत कार्य चलायें : रघुवर
राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी डीसी को युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है। आपदा प्रबंधन सचिव को मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को कहा है कि बारिश से हो रही परेशानी पर खुद नजर रखें। उन्होंने कहा कि राहत कार्य चलाने के लिए सरकार फंड की कमी नहीं होने देगी। साथ ही बारिश की वजह से मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई है, उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री अपने विवेकाधीन कोटे से 2-2 लाख रुपये देंगे।
राज्यभर में यह है स्थिति
*हजारीबाग के केरेडारी में प्रखंड में बारिश से एक पक्का चेकडैम बह गया। यह छोटकी नदी पर 15 लाख की लागत से 2013-14 में बना था।
*रजरप्पा मंदिर के पास कई दुकानें बहीं, बलि स्थल पर पानी घुस आया है।
*भैरवी पर बने छिलका पुल पर सात फुट ऊपर से बह रहा पानी
*रांची-गोला रोड बंद हो गया है। बरियातू के पास सेनेगढ़ा पुल पूरी तरह से डूब गया है। इस मार्ग को बंद कर दिया गया है।
*गुमला के 200 गांव टापू में तब्दील, कई सड़कें बहीं।
*जमशेदपुर में खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा, फ्लैटों में घुसा पानी।
*लोहरदगा के अरैया गांव में एक पिकअप वैन तालाब में घुस गयी।
*बोकारो के पिंड्राजोर में उलगोड़ा निवासी बुधु गोराई की दंदु जोरिया में डूबने से मौत हो गयी।
*सोनाहातू में बारिश से बारेडीह गांव में धुरनु लोहरा का घर गिरने से दो बकरी और दो बैल की मौत हो गयी है।
राजधानी का ऐसा हाल
*न्यू पुंदाग में डायवर्सन बहा, क्षेत्र टापू में तब्दील
*पिठोरिया में तीन घर गिरे, लोगों ने दूसरे के घर में ली शरण
*बुढ़मू के खुटेर टोला में चार घर गिरे
*सिल्ली में पोगडा-नवाडीह सड़क कटी, आवागमन बाधित
*मेसरा के डुमरदगा में बारिश से घर की छत गिरी