गढ़वा/भवनाथपुर: 21वीं सदी में जहां लोग मंगल ग्रह पर रहने का सपना देख रहे हैं। वहीं प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर जो हुआ, उसे जानकार आप भी हतप्रभ रह जायेंगे। सड़क नहीं होने के कारण एक प्रसूता समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी। दर्द से छटपटाते हुए उसने एक आहर के बांध पर ही बच्चे को जन्म दिया। परेशानी इस कारण भी ज्यादा बढ़ गयी कि एक ओर सड़क नहीं थी, दूसरी ओर मूसलाधार बारिश हो रही थी। हालांकि सूचना मिलने के बाद गांव की काफी महिलाएं वहां जुट गयीं। उन्होंने प्रसूता की मदद की।
हुआ यूं कि भवनाथपुर प्रखंड से महज एक किमी की दूरी पर स्थित ढेकुलिया गांव में सड़क नहीं है। इस कारण जुलेखा बीबी पति जाकिर हुसैन एवं सास रोबिना बीबी के साथ रिमझिम बारिश में सुरक्षित प्रसव के लिए पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर चल पड़ी। इस दौरान उसे प्रसव पीड़ा भी तेज होने लगी थी। दर्द से बेचैन महिला ढेकुलिया नाला बांध पर गिर पड़ी। उसकी सास ने सहयोग के लिए पास के गांव की महिलाओं को आवाज दी। मामला समझते ही आसपास की काफी संख्या में महिलाएं चारपाई और कपड़े लेकर दौंड़ पड़ीं। मूसलाधार बारिश में महिलाओं के प्रयास और सहयोग से आधे घंटे के बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया। इसके बाद वहां से किसी प्रकार जच्चा और बच्चा को सड़क तक लाया गया। यहां आॅटो रिजर्व कर अस्पताल पहुंचाया गया। जच्चा और बच्चा की स्वास्थ्य जांच के लिए भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
नाला का बांध टूटने और पगडंडी गीला होने के कारण महिला अस्पताल नहीं पहुंची : ग्रामीण
प्रसव में सहयोग करने पहुंची गांव की महिलाओं में मैना बीबी, मोबिना बीबी, तेतरी देवी, संध्या देवी, रीना देवी, जाकुंवर देवी सहित काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि नाला का बांध टूटने एवं बरसात में पगडंडी गीला होने के कारण महिला को सड़क तक आने में आधा घंटा का समय लग गया। इसके कारण समय पर वह अस्पताल नहीं पहुंच सकी। आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सरकार से सड़क बनवाने की मांग की।
पंचातय प्रतिनिधि ठीक से काम नहीं कर रहे हैं : विधायक
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि अपने काम को ठीक से नहीं कर रहे हैं। गांव की छोटी छोटी सड़कें पंचायत से बनायी जानी हैं। बावजूद इसके पंचायत के प्रतिनिधि चापाकल और सोलर लगवाने में ही व्यस्त हैं।