केरल में बलात्कार के आरोप में कोवलम से कांग्रेस के विधायक एम विनसेंट को गिरफ्तार किया गया। विधायक पर 51 साल की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। विशेष पुलिस टीम (एसआईटी) मामले की जांच कर रही है और विधायक के निवास पर उनसे पूछताछ की। इससे पहले एक महिला ने फोन पर विधायक के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस प्रमुख ने चेन्नई के पुलिस आयुक्त अजीता बेगम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। विधायक ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है। राजनीतिक विद्वेष के तहत कुछ स्थानीय नेताओं ने महिला को बयान दर्ज कराने के लिए उकसाया है।