“लालू यादव ने कहा है कि सपा और बसपा 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी तो भाजपा का मैच ओवर हो जाएगा।”
राष्ट्रीय जनता दल के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को पटना में
आयोजित एक कार्यक्रम में
उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव में अखिलेश और मायावती अगर मिल जाएं तो मैच ओवर हो जाएगा। लालू के इस बयान को भाजपा की लाोकसभ्ाा चुनाव में बड़ी हार से जोड़कर देखा जा रहा है।
लालू यादव ने कहा कि इस समय देश बहुत खराब दौर से गुजर रहा है। देश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं। आने वाले समय में लोग इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुई इमरजेंसी को भूल जाएंगे और इस अघोषित इमरजेंसी को याद रखेंगे। देश में कानून-व्यवस्थ्ाा और किसान की हालत चिंताजनक है। नौकरियां नहीं हैं, ऐसे में रोबोट से काम नहीं करवाया जा सकता।
साथ ही लालू ने कहा कि मेरे परिवार समेत रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल से लेकर ममता बनर्जी तक को तोड़ने की साजिश की जा रही है। बता दें कि पिछले महीने लालू के परिवार के कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ा था।