रामगढ़: वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार द्वारा 30 जुलाई को रामगढ़ जिमखाना क्लब में नवनियुक्त वनरक्षकों के बीच नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का विधिवत रूप से उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने 65 वनरक्षियों नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय का स्वागत डीएफओ प्रेरणा दीक्षित ने बुके प्रदान कर किया।
वहीं इस मौके पर स्वागत भाषण बोकारो अंचल के वन संरक्षक एटी मिश्रा ने दिया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड बनने के बाद एवं आज 37 वर्षों के बाद वन विभाग में वनरक्षियों की बहाली हुई है। बहाली भी वर्तमान सरकार द्वारा की गयी है । उन्होंने कहा कि पुराने समय के लगभग सभी वनरक्षी सेवानिवृत्त हो गये हैं।
मंत्री ने वनरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से आप लोगों की नियुक्ति हुई है उस सेवा को आप भली-भांति निभायेंगे। कहां कि नियमावली के अनुसार वनरक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके बाद उन्हें विभिन्न स्थानों में पदस्थापित किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि वन विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण काफी नुकसान हो रहा है। जंगलों में जो कीमती वृक्ष लगे हैं उनकी सेवा और रक्षा करना जरूरी है। उन्होंने नवनियुक्त वनरक्षकों को कहा कि नौकरी में आने के बाद आपकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जायेगी। इस मौके पर बोकारो क्षेत्र के वन संरक्षक ए टी मिश्रा ने मंत्री सरयू राय को शमी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रामगढ़ के एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ संजीव कुमार, रामगढ़ के रेंजर एके सिंह, पतरातू के राजेश कुमार, गोला के आर एल पासवान, नवीन कुमार, शशि कांत दुबे, परमानंद रजक, सुरेंद्र भगत, संजय कुमार, प्रेम प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version