लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सकार ने गहन समिक्षा के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर भारी संख्या में तैनात सुरक्षा गर्डस की संख्या में कटौती करने का फैसाला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव और नारायण दत्त तिवारी के घर की सुरक्षा में तैनात होमगार्डो की संख्या में कटौती होगी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होमगार्डो की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
इससे पहले पूर्व सीएम के घरों पर उनकी मांग के अनुसार होमगार्ड कर्मियों को तैनात किए जाते थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास की सुरक्षा की गहन समीक्षा के बाद अब यह फैसला लिया है कि नए व्यवस्था के अनुसार सिर्फ 16 होमगार्ड स्वयंसेवक ही तैनात किए जाएंगे। सरकार का यह फैसला सिर्फ होमगार्डस स्वयंसेवकों के संबंध में ही लिया गया है।
शासन ने इस संबंध में कमांडेंट जनरल, होमगार्ड को साफ शब्दों में निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों की संख्या में समानता बनाई जाए और हर स्तर पर मितव्यता बरती जाए।
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर 32, मायावती के आवास पर 21, कल्याण सिंह के आवास पर 16, राजनाथ सिंह के आवास पर 12, मुलायम सिंह के आवास पर 24 और नारायण दत्त तिवारी के आवास पर 20 होमगार्डो की तैनाती थी।
सुरक्षा में समानता को लेकर बताया गया है कि एक समान संख्या न होने के कारण होमगार्डस की ड्यूटी भी सही तरीके से नहीं हो पा रही थी। इस कारण सरकार ने यह फैसला लिया है और इस संबंध में कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड ने सरकार के सामने अपनी बात रखी थी, जिस पर अमल करते हुए सरकार ने यह बड़ा फासला लिया है।