रांची: भाजपा ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासी जमीन खरीदने वाले नेताओं को बेनकाब करना शुरूकर दिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गलत तरीके से ली गयी जमीन के दस्तावेज जारी किये। कहा कि आदिवासियों के हितैषी कहने वाले हेमंत सोरेन ने रांची और धनबाद में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर कौड़ियों के भाव आदिवासियों की जमीन खरीदी। आदित्य साहू ने रांची के हरमू रोड में 2009 में हेमंत सोरेन द्वारा खरीदी गयी आदिवासी जमीन और धनबाद के गोविंदपुर में कौड़ियों के भाव खरीदी गयी जमीन से संबंधित कागजात मीडिया के सामने पेश किये।
कहा कि दोनों जमीन की खरीद में जो डीड बनी है, उसमें गलत जानकारी दी गयी है। अरगोड़ा में हेमंत सोरेन ने राजू उरांव से जो जमीन खरीदी है, उसकी डीड 2009 में बनी है। इस डीड में हेमंत की पत्नी कल्पना मुर्मू ने पति के बजाय ओड़िशा में रहनेवाले पिता अंपा मांझी के नाम का जिक्र किया है। वहीं गोविंदपुर में 2007 में हेमंत ने एक गरीब आदिवासी टुनका मुर्मू से 32 डिसमिल प्राइम प्लॉट कौड़ियों के मोल खरीद लिया। इस डीड में हेमंत ने अपना पता काशीटांड़, थाना गोविंदपुर और जिला धनबाद दिखाया है।
आदित्य साहू ने कहा कि दोनों जमीन की खरीद में सीएनटी एक्ट का उल्लंघन हुआ है। इसलिए भाजपा सरकार से यह मांग करती है कि मामले की इडी और आयकर विभाग से जांच करायी जाये। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और दीनदयाल वर्णवाल मौजूद थे।

.. तो सरकार जांच करा ले : सुप्रियो
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सरकार बौखला गयी है। सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन के मामले में फेल होने के बाद अब हेमंत सोरेन पर बिना सिर पैर के आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि गड़बड़ी हुई है, तो सरकार जांच करा ले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version