रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के आधारभूत संरचना के विकास परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जतायी। प्रतिनिधिमंडल ने सबके लिए आवास तथा रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर के त्रिकोणीय सड़क परियोजना, राजधानी में बनने वाली स्मार्ट सिटी, हाउसिंग प्रोजेक्ट में अपनी विशेष रुचि जाहिर की। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, प्रधान सचिव नगर विकास अरूण कुमार सिंह, सचिव उद्योग सुनील कुमार बर्णवाल, चीनी कंपनी, ग्लैक्सी इंवेस्टमेंट होल्डिंग ग्रुप लिमिटेड के फाइनांस मैनेजर लिउ टाओ, एग्जीक्यूटिव आॅफिसर लिउ हुवी समेत अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version