रांची: इस सावन बाबाधाम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार देवघर के श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किये गये हैं। इस बार 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर तैनात किये जा रहे हैंं, जो अब तक के आंकड़े में सबसे ज्यादा है।
पिछले तीन वर्षों का आंकड़ा
वर्ष 2014 में 750 अधिकारी और 5540 पुलिसकर्मी की तैनाती हुई थी। वर्ष 2015 में यह आंकड़ा थोड़ा कम हो गया था। उस वर्ष 718 अधिकारी और 4800 पुलिसकर्मी तैनात हुए थे। 2016 में 1177 अधिकारी और 9290 अधिकारी तैनात किये
गये थे।
इस साल सुरक्षा के लिए यह खास : झारखंड पुलिस के आइजी सह प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि इस बार 1340 अधिकारी और 9585 पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं, जिसमें एक डीआइजी स्तर के अधिकारी, तीन एसपी स्तर के अधिकारी, 70 डीएसपी के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की दो, सीआरपीएफ की दो, सीआरपीएफ की महिला बटालियन एक, एनडीआरएफ की दो कंपनी को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी रहेगी। राज्य पुलिस ने पड़ोसी राज्य बिहार के साथ समन्वय बनाते हुए एक टीम सुल्तानगंज भी भेजी है, जो वहां से चलने वाले कांवरियां को देखेगी।