रांची: राज्य के 20 बड़े नक्सलियों पर इनाम की अनुशंसा की गयी है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में अनुशंसा पत्र गृह विभाग को भेजा है। वहां से इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाना है। सीएम की सहमति के बाद इनाम की घोषणा कर दी जायेगी। सूची में एमसीसीआइ, जेजेएमपी और पीएलएफआइ के उग्रवादी भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजी गयी अनुशंसा में गिरिडीह के किशोरचंद उर्फ तूफान, पांडेयडीह का टुपलाल महतो, दुमका के काठीकुंड की पुतुल कुमारी, चार्लेस, सनातन बासकी, बोकारो की सुनीता, टाटीझरना के छोटू मांझी, बिहारी मांझी, नवाडीह के बलदेव मांझी, महुआटांड़ के कुंवर मांझी और बोकारो के वीरेंद्र महतो पर एक-एक लाख रुपये के इनाम का जिक्र है।
ये होंगे दो लाख रुपये के इनामी
खूंटी के अड़की के लोदरो लोहरा, सरायकेला के वीरेंद्र सिंह, जमुई के सुरंग यादव पर दो-दो लाख के इनाम की अनुशंसा है। पीएलएफआइ के मुरहू थाना के बालो गांव निवासी बगराई चंपई, पटू नाग, नैना गोप, एठल बोदला, अखिलेश गोप पर एक-एक लाख का इनाम है। वहीं, लोहरदगा के फिरोज अंसारी पर एक लाख के इनाम की अनुशंसा की गयी है।