रांची: मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का नाम भी बदला और व्यवस्था भी बदल गयी है। अब यह मुख्यमंत्री कैंटीन योजना कहलायेगी। इसमें पहले की तरह ही पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा, लेकिन अब खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी पहले से बेहतर होगी। मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत लाभुकों को 20 रुपये का भोजन मात्र 5 रुपये में उपलब्ध होगा। हर थाली पर 15 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। पहले फेज में रांची के 18 केंद्रों पर इसकी शुरुआत इसी वित्तीय वर्ष में की जायेगी। योजना को चलाने के लिए टच स्टोन फाउंडेशन को मनोनयन के आधार पर रखने की स्वीकृति दी गयी है। इस योजना में सब्सिडी के तौर पर राज्य सरकार को सालाना खर्च 14 करोड़ 93 लाख रुपये आयेगा। मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव एसएस मीणा ने इसकी जानकारी दी।

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब 8 से 12 अगस्त तक होगा। पिछले कैबिनेट की बैठक में सात से 11 अगस्त तक सत्र बुलाने का फैसला लिया गया था, लेकिन सात अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण मंगलवार को कैबिनेट ने आठ से 12 अगस्त तक सत्र आहूत करने की स्वीकृति  दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version