चेन्नै । डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि की शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित शनिवार सुबह हॉस्पिटल पहुंचे। बताया जा रहा था कि ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा कावेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत अभी स्थिर है। हॉस्पिटल के बाहर डीएमके समर्थकों का तांता लगा हुआ है। समर्थक करुणानिधि की तस्वीर के साथ उनके बेहतर होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार रात करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद घर पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्सपर्ट डॉक्टर उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। वहीं उनकी बेटी कनिमोझी ने हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद कहा कि वह अब बेहतर हैं। उनका ब्लड प्रेशर अब स्टेबल है।