श्रावणी मेले में परिवार के साथ पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे, बोले-मेले के सफल संचालन में बाबा की होती है कृपा
दुमका। बाबाधाम और बासुकीनाथ में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला शुरू हो गया है। खास बात यह कि दोनों धार्मिक स्थल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। सांसद दुमका एयरपोर्ट पर चार्टर विमान से मेले के उद्घाटन के लिए सपरिवार पहुंच गए हैं।
इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भक्तों के लिए सारी व्यवस्था की गई है। वैसे इतना बड़ा मेला बाबा की कृपा से सफलतापूर्वक संचालित होता है। उन्होंने कहा कि जहां कोई कमी होगी, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।
सावन में लाखों लोग बासुकीनाथ में जल अर्पण करते हैं। इसे लेकिन प्रशासन भी बेहद चौकस रहती है। इस बार कांवरियों की सुविधाओं को लेकर कई नई व्यवस्थाएं भी शुरू की गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।