सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिला के कुरडेग रोड पर स्थित शंख नदी की तेज धार में फंसी एक विक्षिप्त महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है. विक्षिप्त महिला रविवार को शंख नदी की तेज धार में फंस गयी. महिला जान बचाने के एक चट्टान पर बैठ गयी. ग्रामीणों ने रात करीब 9:30 बजे इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा पुलिस बल के साथ रात को ही शंख नदी के तट पर पहुंचे. अंधेरा एवं तेज बारिश के साथ-साथ नदी की तेज धार को देखते हुए कोई नदी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया
सोमवार की सुबह सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के नेतृत्व में पीसीआर वैन एवं 108 एंबुलेंस को घटनास्थल पर ले जाया गया.
शंख नदी की तेज धार से मछुआरों की मदद से विक्षिप्त महिला को काफी मशक्कत के बाद सही-सलामत नदी से निकाल लिया गया. एंबुलेंस से उसे तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. सिमडेगा के उप-विकास आयुक्त मनोहर मरांडी ने बचाव कार्य में लगे सभी ग्रामीणों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.