बुल्गारिया। भारतीय ब्लाइंड शतरंज टीम नें विश्व ब्लाइंड टीम शतरंज चैंपियनशिप के छह राउंड के बाद तीसरी जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, दरअसल भारतीय टीम को लगातार दो झटके तब लगे जब वह चौंथा राउंड पोलेंड से 4-0 से तो 5 वां राउंड मेजबान बुल्गारिया से नजदीकी मुक़ाबला 2.5-1.5 से हारने के बाद अंक तालिका में चौंथे स्थान पर खसक गयी थी और ऐसे में टीम को एक बड़ी जीत की जरूरत थी जो आई इटली के खिलाफ भारत नें अपने चारो बोर्ड पर इटली को मात देते हुए 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की । कप्तान किशन गांगुली नें बेरसन वृओनी को ,आर्यन जोशी नें क्लौडिओ गस्पेरोनी को ,शुभेन्दु कुमार नें स्टेफ्नो मुरगिया को ,तो अश्विन माकवाना नें स्काटा लौरा को पराजित किया ।

अब अंतिम राउंड में स्लोवेनिया को देना होगी मात – राउंड रॉबिन इस मुक़ाबले में अंतिम राउंड में भारत को उससे मजबूत स्लोवेनिया की टीम को किसी भी सूरत में हराना होगा और अगर ऐसा हुआ तो कांस्य पदक भारत के नाम रहेगा जो की विश्व ब्लाईंड शतरंज चैंपियनशिप के इतिहास में पहला मौका होगा ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version