रांची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने है। दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। अब भाजपा कार्यालय में युवा खिलाड़ियों द्वारा चाय-बिस्कुट परोसा जाना दु:खद और निंदनीय है। अजय कुमार बुधवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा कार्यालय में खिलाड़ियों को अपमानित किया गया, उससे सिर्फ भाजपा कार्यालय ही नहीं, प्रदेश भी देश के मानचित्र पर बदनाम हुआ है। राज्य में जिस तरह से मॉब लिचिंग को जायज ठहराने का दौर शुरू हुआ है, वह देश एवं राज्य के लिए खतरनाक है। चाहे केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा हों या इंद्रेश कुमार, सभी की कार्यशैली एवं बयानबाजी से यह प्रतीत होता कि जानबूझ कर राज्य का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर गो हत्या को लेकर इतनी संवेदनशील है, तो गो की हत्या क्यों नहीं रूक रही है। अब तक सरकार ने गो हत्या को रोकने के लिए क्या कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं माना जाये कि गो हत्या के लिए सरकार दोषी है। ठीक इसी तरह पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश की भाजयुमो की प्रायोजित भीड़ द्वारा पिटाई ने देश में यह संदेश दिया कि सही तरीके से अपनी बात रखने वाला चाहे वह कितना भी महत्वपूर्ण व्यक्ति क्यों नहीं हो, वह असुरक्षित है। यह स्वामी अग्निवेश पर नहीं, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। पिछले दिनों युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर जिस तरह पुलिस द्वारा युवाओं की बेरहमी से पिटाई की गयी, वह सरकार के क्रूर चेहरे को दर्शाता है। कहा कि सदन में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह द्वारा आंदोलनरत युवाओं की पुलिस द्वारा पिटाई को कुटाई कहना संसदीय मर्यादा के खिलाफ है। मंत्री को इसके लिए युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि टीवीएनल में स्थायी प्रबंध निदेशक न देकर सरकार कहीं न कहीं टीवीएनएल को बीमारू इकाई बताकर कॉरपोरेट घरानों को बेचने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे मुखर होकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में आंदोलन करें। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे।
भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने है: अजय कुमार
Previous Articleमेहसाणा दंगा केस: हार्दिक पटेल को 2 साल की जेल
Next Article मरीज के साथ बर्तन में सांप लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन