अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विसनगर कोर्ट ने विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। हार्दिक के अलावा इस केस में कोर्ट ने 3 अन्य लोगों को दोषी ठहराया है। जबिक 14 को बरी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 2015 में हार्दिक ने पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग की थी। इस दौरान मेहसाणा के विषनगर में दंगा हो गया था। तब हार्दिक ने भाजपा विधायक के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। विधायक ऋषिकेश पटेल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमें वे दोषी पाए गए।