इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली के लिए वोटिंग चल रही थी लेकिन इस दौरन बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट की घटना की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये ब्लास्ट क्वेटा में पूर्वी बाईपास के करीब हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, क्वेटा ब्लास्ट में अब तक 25 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह ब्लास्ट नेशनल असेंबली 260 के अंतर्गत सुबह करीब 11 बजे हुआ है। यह ब्लास्ट एक पुलिस वैन के पास हुआ है, जो इलाके में रुटीन पैट्रोलिंग कर रही थी। ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि फिलहाल घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।