अमरोहा
यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक रेप पीड़िता बैग में करीब 5 महीने का भ्रूण लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटनाअमरोहा के हसनपुर तहसील का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी ने छह महीने पहले उसके साथ रेप किया था और बाद में उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। एसएचओ डीके शर्मा ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों रिलेशन में थे। पर, शादी से बचने के लिए युवक ने कथित तौर पर महिला को गर्भपात के लिए मजबूर किया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि गर्भ ठहरने की जानकारी होने पर युवक ने गर्भपात की दवाइयां लाकर दीं और उसे जबरन खिला दीं।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version