रांची। झारखंड में मिशनरी संस्थाओं को एफसीआरए के जरिये मिले विदेशी फंड की सीआइडी जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को भारत सरकार के आदेश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने विदेशी फंड से जुड़े मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी।
ये हैं 88 मिशनरी संस्थाएं, जिन्हें मिला 2.65 अरब का विदेशी फंड
88 एनजीओ को वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में 2 अरब 65 करोड़ 37 लाख 46 हजार 983 रुपये मिले हैं। सीआइडी इन मिशनरी संस्थाओं को मिले फंड और उसके उपयोग की जांच करेगी। पूर्व में राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने आशंका जाहिर की थी कि विदेशी फंड के पैसों से मिशनरी संस्थाएं धर्मांतरण करा रही हैं। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इन 88 संस्थाओं को मिले विदेशी फंड, उसके इस्तेमाल की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।
रद्द हो सकता है संस्थाओं का एफसीआरए
केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनिल मल्लिक ने राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को पत्र भेजा है। पत्र में जिक्र है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को 88 एनजीओ के खिलाफ शिकायत मिली थी। मामले की अपने स्तर से गृह मंत्रालय ने जांच करायी। जांच में यह पाया गया कि 88 में से दो एनजीओ ऐसे हैं जिन्होंने बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद एनुअल रिटर्न की जानकारी नहीं सौंपी। इन दोनों संस्थाओं का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है। वहीं पांच एनजीओ के एफसीआरए को डीम्ड सिज्ड केटेगरी में रखा गया है। इन संस्थाओं के फॉरेन फंड को फ्रिज भी किया जा सकता है। गृह मंत्रालय के पत्र में जिक्र है कि राज्य के 59 अन्य एनजीओ (88 एनजीओ में इनका जिक्र नहीं था, शिकायत के दायरे में ये नहीं थीं)ऐसे हैं, जिन्होंने एफसीआरए की एनुअल रिपोर्ट नहीं दी है, उनका भी एफसीआरए रद्द हो सकता है।
इन संस्थानों पर भी जांच का घेरा
पेटाकोस्टल होलीनेस चर्च, रांची फ्रांसिसियन सोसाइटी, रांची कार्मेलाइट सोसाइटी, रांची कैथलिक आर्चडासयिस, रांची हॉलीक्रास सिस्टर्स सोसायटी, रांची जेसुइट, रांची उर्सुलाइन सोसायटी, सैमुअल हीनमैन एसोसिएट्स एंड रिसर्च सेंटर, सिमडेगा कैथलिक आइसिरियन एजुकेशन सोसायटी, सिस्टर्स आॅफ प्रोविडेंस आॅफ गैप सोसायटी, सिस्टर्स आॅफ रांची फ्रांसिसियन ब्रदर्स, सिस्टर्स आॅफ सेंट जोसेफ ट्रेनिंग स्कूल, सोसियो इकॉनोमिक्स एंड सी एजुकेशन डेवलपमेंट, साउथ बिहार वेलफेयर सोसायटी फॉर ट्राइब्स, सेंट अलबर्ट कॉलेज।
सेंट सीडी कोलंबस हॉस्पीटल सोसायटी, सेंट माइकल स्कूल फॉर ब्लाइंड, सेंट स्टेनस्लांस कॉलेज, सेंट पॉल टोंगा रेसिडेंट स्कूल, सेंट कैमिलियन सिस्टर्स सोसायटी, द क्रिश्चयन एसेंबली आॅफ बिहार, द कांग्रेसन आॅफ द डाउटर्स आॅफ सेंट अन्ना, द पोड़ैयाहाट हॉली फैमिली सोसायटी, द सिस्टर्स आॅफ चार्ल्स सोसायटी, ट्राइबल ह्यूमनिटी डेवलपमेंट एक्टिविटी, जेवियर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसायटी, फुलीन महिला चेतना विकास केंद्र, ट्राइव्ल फाउंडेशन, डामियन सोशल वेलफेयर सेंटर, भारतीय ख्रीस्ती सेवादल ट्रस्ट, साथी सोसायटी फॉर एडवांसमेंट इन ट्राइव्स हेल्थ एजुकेशन एनवायरोमेंट, महेश मुंडा हॉलीक्रास सिस्टर्स सोसायटी, ग्राम उत्थान केंद्र, डॉन बोस्को सेंटर केरेंग, कार्मेल आश्रम, सिमडेगा कैथलिक डायोसिस, हजारीबाग जेसुईट एजुकेशन सोसायटी।
हॉलीक्रास इंस्टीच्यूट, कार्मेल आश्रम सीतागढ़, कोडरमा होली फैमिली हॉस्पीटल, हजारीबाग कार्मेल सोसायटी, हजारीबाग कैथलिक डायोसिस, हॉलीक्रास कृषि विद्या ट्रस्ट, एडिथ जैक्शन फीसर्स मेमोरियल हॉस्पीटल, चंद्रपुरा मिशन मीडिल स्कूल, थियोडोरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल, डालटनगंज कैथलिक डायोसिस, द कैथलिक क्रिश्चियन माइनोरिटी बोर्ड आॅफ एजुकेशन, कैथलिक चैरिटी, सिस्टर्स आॅफ चैरिटी आॅफ सेंट विंसेंट डी पॉल, हॉली फैमिली हॉस्पीटल, डोन बोस्को यूथ सेंटर, डायोसिस आॅफ छोटानागपुर, द इंस्टीट्यूट आॅफ सिस्टर्स आॅफ चैरिटी, हॉली फैमिली हॉस्पिटल, डॉन बोस्को यूथ सेंटर, डायोसिस आॅफ छोटानागपुर, गोस्सनर इवेंजेलिकल लूथेरन चर्च इन छोटानागपुर एंड असम, मातृछाया, इंस्टीट्यूट आॅफ आॅबलेस सिस्टर्स आफ नाजरेथ सोसायटी, सोसायटी आॅफ एबे आॅफ बर्नी, जमशेदपुर डायोसिस कॉरपोरेशन, महुआडाड़ कार्मेल हॉस्पिटल सोसायटी।