रामगढ़। क्षेत्र की चर्चित बीजीआर कंपनी के मैनेजर मल्लिकार्जुन की हत्या के मामले को रामगढ़ पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस संबंध में पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिला की पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने 22 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 12 जुलाई की रात 8 बजे के लगभग बीजीआर कंपनी के मैनेजर मल्लिकार्जुन भुरकुंडा स्थित अपने आवास लौट रहे थे। अभ्यास से रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला अंतर्गत आउटसोर्सिंग का काम कर रहे अन्य कंपनी के कर्मचारियों में आये का माहौल व्याप्त हो गया।
रामगढ़ पुलिस के लिए यह हत्या चुनौती बन गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में घटित घटना में शामिल अपराध कर्मी साजन अंसारी उर्फ साहिद पिता मुस्ताक अंसारी रिवरसाइड इमली गांछ भुरकुंडा थाना पतरातू जिला रामगढ़ कांड में प्रयुक्त हथियार और गोली तथा दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि संगठन के साथ स्थानीय पत्रकार एवं सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने बताया है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के कहने पर बीजीआर कंपनी के द्वारा लेवी की रकम जेजेएमपी संगठन को बंद कर दिया गया। जिसके बाद जेजेएमपी के सिर्फ नेता के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या में कुल चार अपराधकर्मी शामिल है। अन्य तीन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी ने रामगढ़, हजारीबाग एवं बोकारो जिले में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी की थी। पकड़े गये अपराधी के मोबाइल से यह पता चला है।
- एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के लिए बनाये गये एसआइटी टीम में पुलिस निरीक्षक कमलेश पासवान, पतरातू थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, बरलंगा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, भदानीनगर ओपी प्रभारी अर्जुन उराव, भुरकुंडा ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, एससी-एसटी थाना प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
- गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजन अंसारी का अपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के भुरकुंडा में भादवि 392, 341, 307, 34 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस अपराधी के खिलाफ मांडू थाना क्षेत्र में 399 एवं 392 भादवि के तहत भी प्राथमिकी दर्ज है। वही बताया गया कि साजन अंसारी के खिलाफ बोकारो जिला के बोकारो थर्मल थाना में 427, 385,34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 9 का एक पिस्तौल, जिंदा चार कारतूस एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।