सीएम नीतीश ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से बात की
पटना.राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली बेली रोड का एक लेन धंसने से उसपर यातायात बंद कर दिया गया है। रविवार को बेली रोड के कुछ हिस्से पर यातायात बंद होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौके पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीएम नीतीश ने पुल निगम अधिकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया की दो दिनों से हो रही भारी बारिश और नाला जाम होने के चलते रोड धंसा है। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी साथ में मौजूद थे। बता दें कि जिस जगह रोड धंसा है वहां फ्लाईओवर के लिए लिए पाइलिंग का काम चल रहा था।
रोड धंसने के कारण ट्रैफिक रूट डायवर्ट
बेली रोड धंसने के चलते ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है। बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर के आगे का रास्ता बंद कर दिया गया है। पुनाईचौक, स्टेशन, डाकबंगला, बोरिंग रोड जाने वाली गाड़ियां सचिवालय के रास्ते निकल रही हैं। रोड धंसने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मदद के लिए हर जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं।