बोकारो. जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह शराब लदी गाड़ी ने बाइक सवार राजेश उपाध्याय(50) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट पहनने के बाद भी सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी जान चली गई। राजेश रांची में एक दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार रह चुके हैं।

तेज रफ्तार में थी गाड़ी

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, शराब लदी गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजेश रांची के सेल कॉलोनी में रहा करते थे। वे सुबह रांची से बोकारो जा रहे थे। जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पहुंचे ही थे कि सामने से शराब लदी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि राजेश काफी दूर तक घिसटते चले गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर, टक्कर मारने के बाद शराब लदी गाड़ी कुछ आगे जाकर रुक गई। मौके पर जुटी भीड़ ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर और गाड़ियों को थाने ले आई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version