पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बैजनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना हो गए हैं। वे सड़क मार्ग से सुल्तानगंज पहुंचेंगे और यहां से बाबा धाम तक पैदल जाएंगे। जगह-जगह राजद कार्यकर्ता तेज प्रताप का स्वागत करेंगे। तेज प्रताप भगवा रंग और बाघ की छाल वाली ड्रेस पहनकर देवघर के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले उन्होंने शिव मंदिर में शिव रूप में पूजा-अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा-परिवार पर कोई आपदा न आए
तेज प्रताप ने पहले ही कहा था कि वह अपने पिता लालू प्रसाद की सलामती के लिए सुल्तानगंज से देवघर पैदल जाएंगे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने कहा- मैं भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा कि पूरे परिवार पर कोई आपदा न आए। बिहार की जनता सुखी रहे और किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।