लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने भीड़ की हिंसा पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरा एक जैसा ही है। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान का मामला है। जहां अलवर जिले में मॉब लिंचिंग में रकबर खान की मौत के मामले में राज्य पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।

मायावती ने कहा कि बीजेपी मॉंब लिंचिंग के नाम पर हिंसा करा रही है और देश में अराजकता का माहौल बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास में पहली बार एेसा हुआ था कि कुछ कारणों से बीजेपी को पिछली बार बहुमत मिल गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version