चाईबासा में शोक की लहर
चाईबासा। देश की सर्वश्रेष्ठ पारा लीगल वोलंटियर बसंती गोप का इलाज के दौरान निधन हो गया। बसंती गोप पिछले कई महीनों से कैंसर से ग्रसित थी। उनका इलाज रिम्स रांची में चल रहा था, इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया। बसंती गोप अपने सामज सेवा के लिए जानी जाती थीं उन्होंने कई लावारिस शवों का दाह संस्कार करवाया था इसके अलावा उन्होंने जिले भर के कई कितने मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का इलाज रांची के रिनपास अस्पताल में करवाती थी । उनकी समाज सेवा की भावना को देखते हुए न्यायालय में उन्हें सबसे पहले पारा लीगल वोलंटियर बनाया था। उसके बाद प्रशासन ने बसंती को स्वच्छता मित्र और सड़क सुरक्षा अभियान से जोड़ा। बसंती गोप के निधन की खबर से चाईबासा में शोक की लहर फैल गई है।