नयी दिल्ली। गुरुवार सुबह हुई चार घंटे की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। जहां एक ओर दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है, वहीं दूसकी ओर अधिकतर जगहों पर लोग जाम में फंसे हुए हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। शाम चार बजे के बाद बारिश से हल्की राहत मिलने के आसार हैं।
ग्रेटर नोएडा: मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 3 लोगों को निकाला गया। अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं।
गाजीपुर मुर्गा मंडी, खजूरी चौक औऱ मोदी मिल के पास भी फ्लाइवोर के नीचे पानी जम जाने के कारण लगा है भारी जाम।
Previous Articleहवलदार ने थाना परिसर में एके-47 से गोली मार की आत्महत्या
Next Article इमरान का PM बनना बढ़ाएगा भारत की टैंशन